हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती
1 min readरिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
नबाबगंज गोण्डा-सोमवार को गोंडा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र दुर्जनपुर चौराहा की पावन भूमि पर संत शिरोमणि दास की अध्यक्षता में देश के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जनपद गोंडा के चौहान समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने उपस्थित होकर अपने महापुरुष को पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया और समाज के सम्मान के प्रति समर्पित एवं संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने का आवाहन किया गया । कार्यक्रम का संचालन सत्य नारायण शास्त्री ने किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर धर्मेंद्र चौहान ने अपने विचार रखते हुए समाज की राजनीतिक, सामाजिक स्थिति पर बल देते हुए कहा कि यह हमारा समाज रजवाड़ा परिवार से ताल्लुक रखता है जिसका इतिहास गवाह है, हम सभी को समाज के प्रति जागरूक होकर समाज का सम्मान बढ़ाना चाहिए और सभी को शिक्षा प्राप्त करके अपना कर्तव्य व अधिकार समझना होगा, इसी क्रम में अधिवक्ता प्रमोद कुमार चौहान ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने मुगलों की अताताइयो को के ई बार परास्त किया था जिस पर हम सभी को गर्व है ऐसी स्थिति में वर्तमान सरकार को आज का दिन हिन्दू शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इसी क्रम में विनय चौहान भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने कहा कि हम सभी को आज के दिन पूर्ण संकल्प लेना चाहिए कि समाज को संगठित करने के लिए एक सामाजिक अभियान चलाया जाना चाहिए जिससे समाज को सामाजिक, आर्थिक,व राजनैतिक रूप से सही भागीदारी प्राप्त हो सकें,इस अवसर पर समाज के जय प्रकाश चौहान, रमेश चौहान, कृष्णा चौहान प्रधान,मनोज चौहान, उमाकांत राजभर , संतोष चौहान,इंद्रपाल भारती सहित अनेकों लोगों ने अपने अपने विचार रखे। सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।