अभियान के दौरान पांच बच्चों का रेस्क्यू किया गया
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240429-WA0237.jpg?fit=1024%2C682&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलरामपुर के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह (नोडल अधिकारी) ए0एच0टी0यू0 बलरामपुर के निर्देशन में बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान चलाए जाने के संदर्भ में , बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत ए0एच0 टी0 यू0 टीम थाना ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 व भूपेंद्र मिश्रा,सुनील कुमार श्रम विभाग द्वारा थाना कोतवाली नगर, कोतवाली देहात बलरामपुर में स्थित कस्बा क्षेत्र में बालश्रम, भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन, व नशे के विरुद्ध अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया चेकिंग अभियान के दौरान होटल, ढाबा ,वर्कशॉप मालिकों को हिदायत दिया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है व अभियान के दौरान 05 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जिनको बाल श्रम से मुक्त कराकर नोटिस अंतर्गत धारा 7,8,9,11,12 बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियामन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैर खतरनाक किता कर बालकों को थाना स्थानीय पर उपस्थित नियोजक,माता-पिता,संरक्षक को मौके पर समझाया गया कि बच्चों से बाल श्रम न कराए जो दंडनीय अपराध है बाद हिदायत मुनासिब आवश्यक कार्यवाही करते हुए सकुशल उपरोक्त सभी को बाल कल्याण समिति के समक्ष विधिक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया ।