सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पांचू लाल को क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपहार प्रदान कर की गई विदाई
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240430-WA0027.jpg?fit=1024%2C461&ssl=1)
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक- 30/04/2024 को जनपद बलरामपुर से उप निरीक्षक पांचू लाल ने अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर “पुलिस लाइन सभागार कक्ष” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक पांचू लाल को क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय द्वारा उपहार प्रदान कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव व अन्य अधिकारी,कर्मचारी गण उपस्थित रहे।