माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे अब आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय (ED) से भी कार्यवाही की जाएगी
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो चीफ बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया रिजवान जहीर व जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया आरिफ अनवर हाशमी द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति के संबंध में बेनामी सम्पत्ति लेन-देन निषेध अधिनियम 1988, की धारा 20 व 21 के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु आयकर विभाग लखनऊ व प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ को पत्राचार किया गया है।इन दोनों माफियाओं द्वारा अपराध से अर्जित अवैध चल, अचल संपत्ति जिन्हें धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त, कुर्क किया गया है, की सूचना भेजी गई है।माफिया रिजवान जहीर की तुलसीपुर ,लखनऊ की संपत्ति, गाड़ियां व माफिया आरिफ अनवर हाशमी की सादुल्लानगर,गोण्डा,लखनऊ की संपत्ति आदि संपूर्ण विवरण कार्यवाही हेतु भेजा गया है।