पुलिस टीम व आबकारी टीम ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाल देहात दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा 03 अभियुक्तों राम केवल उर्फ कुन्ने पुत्र बच्छ राज निवासी नरगोजवा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर, रामू पुत्र वच्छ राज निवासी नरगोजवा बलरामपुर, घिराहु लाल पुत्र बेकारु निवासी सबलपुर महाराजगंज जंगल कोतवाली देहात बलरामपुर को 10- 10-10 ली0 (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।मु0अ0सं0 249/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।प्रतापपुर चौराहा के आगे नरगोजवा ( महराजगंज जंगल) मोड से गिरफ्तार किया गया।