विभाग के अधिकारियों को नहीं दिख रहा बेजुबान जानवरों का दर्द
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240501-WA0020.jpg?fit=960%2C1280&ssl=1)
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।वन रेंज रेहरा बाजार के तेंदूआ जंगल में जंगली पशु पक्षियो को इस तमतमाती धूप एवं गर्मी मे पानी पीने के लिए विभाग द्वारा बनवाईं गई टंकी सूखी पड़ी है। पानी पीने के लिए बंदर,गाय, नील गाय,व जंगली जानवर तड़पते नजर आ रहें हैं।वन विभाग के अधिकारियों को नहीं दिख रहा बेजुबान जानवरों का दर्द।बताते चलें कि एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार बेजुबान पशु पक्षियो के पानी पीने के लिए ग्रामीण स्तर से लेकर सरकारी विभागों में जलाशयों का निर्माण कराने के लिये लाखों रुपये खर्च करती है वहीं स्थानीय स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों/जनप्रतिनिधियो द्वारा सरकार द्वारा दिए गये धनों का बंदर बांट कर दिया जाता है। ताजा मामला रेहरा रेंज के तेंदूआ जंगल का है जहां पर पूर्व में तत्कालीन रेंजर द्वारा जंगलो मे जंगली जावनरों को गर्मियों के दिनों मे पानी पीने के लिये जगह जगह पर टंकियों का निर्माण कराया गया था जिसमें गर्मियों के दिनों में पशु पंक्षी व बंदर पानी पीते देखे जाते थे पंरतु आज वह टंकिया सूखी पड़ी हुई हैं जिससे जंगली जानवर पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे है। इस संबंध में फारेस्टर अमरेष चौधरी से जानकारी लेने पर बताया गया कि मार्च महीना होने के कारंण बजट नहीं आया है बजट आते ही टंकियों मे पानी भरवा दिया जायेगा।