71 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रमोद कुमार यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे आज दिनांक 02.5.24 को समय करीब 6.00 बजे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा दो अभियुक्तगण ननकन सोनकर पुत्र स्व अलगाऊ निवासी रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर, अभियुक्ता आशा कुमारी पत्नी स्व.मोहर निवासी रघुनाथपुर इटवा थाना रेहराबाजार जनपद बलरामपुर के कब्जे से 03 प्लास्टिक के डिब्बे मे व एक वोरी मे 26 पाउच कच्ची शराब कुल 71 लीटर तथा एल्युमिनियम भदेला डल्लू मय पाईप व 01 लीटर प्लास्टिक के बोतल मे आधा लीटर लहन नमूना सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं०- 100/24 धारा 60(1)60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।