चाकू से किया हमला, घायल महिला की हालत गंभीर
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240503-WA0255.jpg?fit=780%2C1040&ssl=1)
रिपोर्ट -के के यादव
विपक्षी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अयोध्या। कोतवाली पुलिस ने मारपीट में घायल महिला की शिकायत पर सौतेला व्यवहार दिखाते हुए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की इतिश्री कर दिया। वहीं घायल महिला अभी गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं। उधर पीड़ित महिला का पति जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं वह बोलने अथवा सुन नहीं सकता। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज छावनी सुभाष निषाद के यहां किराए पर रहने वाली 25 वर्षीय मिथिलेश पत्नी राधेश्याम निवासिनी ग्राम चंदौली बीकापुर अयोध्या की है मारपीट में घायल मिथिलेश का कहना है कि उसके साथ एक अन्य किराएदार मनोज की पत्नी ने अपने कमरे में पाले हुए चूहे को पाल रखा है, जिसे लेकर अक्सर वह गाली गलौज करते हुए मारने पीटने को आमादा हो जाती हैं इससे पूर्व भी एक किरायदार ने इसी तरह को मारा पीट किया। जिस कारण उन्हें कमरा छोड़ना पड़ा और बीते एक मई को उसने मिथिलेश पर चाकू से हमला किया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई आवाज सुनकर पड़ोस के लोगों ने आकर मुझे बचाया और जान से मारने की धमकी देते हुए वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया इस संबंध में घायल मिथिलेश ने एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली नगर में दिया है जहां विपक्षी मनोज की पत्नी के खिलाफ। धारा 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्यवाही कर रही है। वहीं घायल मिथिलेश का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।