नौ करोड़ की चोरी के सिलसिले में महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी
1 min readसंवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा। शनिवार को गैर प्रदेश में हुई चोरी के प्रकरण में महाराष्ट्र व यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कटरा बाजार नगर पंचायत के एक सर्राफा दुकान में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में हुई नौ करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान अभी कुछ हाथ भी नहीं लगा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी को हिरासत में भी लिया है। पुलिस एक महिला व शाहजोत गांव के एक युवक को साथ में लेकर दबिश के साथ छानबीन कर रही है। वहीं इसी दौरान महाराष्ट्र पुलिस टीम व कुछ मीडिया कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प भी हो गई। इससे लोगों में चर्चा का माहौल है। शनिवार को नगर पंचायत के ज्वेलरी की दुकान में महाराष्ट्र की पुलिस की छापेमारी से अफरातफरी मच गई। अन्य दुकानदार यह जानने की कोशिश में थे आखिर क्या मामला है और पुलिस क्यों छापेमारी कर रही है। दुकान के सामने दर्शकों की भीड़ लग गई। पुलिस के रौब झाड़ने पर भीड़ तितर बितर हुई। छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ है। इस प्रश्न के जवाब में दोनों राज्यों की पुलिस बचती रही और अन्य ठिकानों के छापेमारी के लिए चली गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस एक चोरी की तहकीकात शिनाख्त के आधार पर करने आई है। इससे अधिक वह कुछ और बताने से कन्नी काटते रहे।