Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपने खूबसूरती के लिए जाना जायेगा इस बार मोहर्रम को रखें जाने वाला ताजिया

1 min read

रिपोर्ट -सुहेल खान

उतरौला (बलरामपुर) विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत इटईरामपुर के मजरे नव्वाडीह में। रजा कमेटी के तरफ़ से इस बार बनवाया जाने वाला ताजिया अपने अलग अंदाज व खुबसूरती के लिए जाना जायेगा। रजा कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने बताया कि मोहर्रम को इस बार रखा जाने वाला ताजिया खुबसूरती के साथ साथ एक अजूबा भी होगा। उनके द्वारा बताया गया 2 महीने तक इस ताजिया का निर्माण चलेगा इसको बनाने वाले कारीगरों को कुशीनगर ज़िले से लाया गया है। वहीं कारीगरों ने बात करते हुए बताया कि हमारे द्वारा जनपद में लगातार ताजिया बनाने का काम किया जा रहा है। जिसमें गैड़ास बुजुर्ग हुसैनाबाद मैरवा रानीपुर व अन्य जगहों पर बनाया जाता है। आपको बता दें कि इस ताजिया में बनाया जाने वाले डिजाइन को करीब 12 वर्ष के शाहिद अंसारी द्वारा तैयार किया गया है। शाहिद अंसारी ने बताया कि इस डिजाइन को बनाने के लिए मेरे पापा ने बताया है। रजा कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने आगे बात करते हुए बताया कि इसमें करीब 12 लाख रुपए का खर्च आएगा। जिसका सारा पैसा मै अपने जेब से खर्च करता हूं। इसमें किसी और पैसा नहीं लगता है। आपको बता दें कि मुस्तफा खान समाजसेवी के रुप में लगातार सक्रिय है इनके द्वारा दीनी तालीम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। क्षेत्र में गरीब जरुरत मंदों का भी लगातार मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं। इस कमेटी के मेंबर अख्तर रजा ने कहा कि बलरामपुर जनपद में ये सबसे खूबसूरत ताजिया होने वाला है। जिसको कुछ खास कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.