सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित बालिका घायल,चल रहा इलाज
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र में बाइक से बटौरा बाबादर्शन करने जा रहे दंपत्ति व उनकी भतीजी दुर्घटना का शिकार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब उनकी बाइक को एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग स्थित कोंचा कासिमपुर पेट्रोल पंप के पास की बताई जाती है। मंगलवार को गौरवा खुर्द निवासी मोनू पुत्र राधेश्याम बाइक से पत्नी सुधा व भतीजी मुस्कान के साथ बाबा बटौेरा मेले में जा रहे थे। अभी वह चौरी चौराहे से पहले स्थित पेट्रोल पंम्प के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह तीनों वहीं सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में मोनू व पत्नी सुधा सहित भतीजी मुस्कान घायल हो गए। टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।