Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने गोवंश के तीन हत्यारे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना कोतवाली गैसड़ी बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली गैसड़ी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2024 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम 1955 बनाम अज्ञात की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण गयासुद्दीन पुत्र जुम्मन उम्र करीब 50 वर्ष, सलमान पुत्र गयासुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष, शाह आलम पुत्र शहीदुल उम्र करीब 37 वर्ष निवासी गण ग्राम लालपुर भुवनडीह थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर ग्राम मनिकापुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वादी मुकदमा गल्ले यादव ग्राम प्रधान लालपुर भुवनडीह थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बछड़े का वध कर सिर एवं पेट के अवशेष को भाभर नाले के किनारे फेकने की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली गैसड़ी पर मु0अ0सं0 96/2024 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम 1955 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। प्रकरण के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण गयासुद्दीन पुत्र जुम्मन उम्र करीब 50 वर्ष,सलमान पुत्र गयासुद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष,शाह आलम पुत्र शहीदुल उम्र करीब 37 वर्ष निवासी गण ग्राम लालपुर भुवनडीह थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को ग्राम मनिकापुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से गोवंश हत्या में प्रयुक्त एक अदद लोहे का बोगदा (काटने का औजार), एक अदद लोहे की छूरी व एक अदद लकड़ी का ढीहा अभियुक्त गण की निशादेही पर बरामद किया गया।अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताये कि दिनांक 14.07.2024 को शाम करीब 05 बजे तीनों लोगों ने मिलकर बछड़े का वध किया था सिर भाभर नाले के किनारे फेक दिया था तथा खाल व अन्य अवशेष भाभर नाला के पानी में फेंक दिया था। बछड़े से करीब 15-16 किलो मीट निकला था। जिसे सभी बोरी में भर कर गयासुद्दीन के घर ले गये जहाँ लकड़ी के ढीहे पर काटकर आपस में बांट लिये थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.