उपजिलाधिकारी ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का दिया निर्देश
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर मांझा निवासी रोहित व विजय ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी भूमि को खाली करवाकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।प्रार्थना पत्र में कहा गया है की पुलिस व राजस्वकर्मियों की मिली भगत से रात्रि के समय कुछ लोग चारागाह व नवीन परती की बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके छप्पर रखकर नांदा,चरनी आदि बना लिये है। यही नही इससे पूर्व भी तमाम लोग ऐसा करके सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमा चुके हैं। युवकों ने सरकारी भूमि को खाली करवाकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज को जांच कर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है।