हाईटेंशन लाइन के करंट लगने से दो दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक भेड़ों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी।
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय विकास खंड के बरुई गोंदहा गांव के रहने वाले कैलाश पाल के 26 भेड़ों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बालपुर सरदारपुरवा मार्ग पर स्थित भैरमपुर गांव के पास हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया था। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी बीच कैलाश अपनी भेड़ों को लेकर उसी रास्ते पर पहुंच गया। एक साथ चल रही भेंडे़ सड़क पर पड़े तारों में फंस गईं और करंट की चपेट में आकर 26 भेड़ों की मौत हो गयी। कैलाश ने बताया कि भेड़ें ही उसकी आय का जरिया थीं। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था लेकिन अब भेड़ों की मौत के बाद उसकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। कैलाश ने बताया कि करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सालय की टीम ने पहुंचकर मृतक भेड़ों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। विद्युत कर्मियों का कहना है कि इंसुलेटर टूटने से तार सड़क पर गिर गया था। इस संबंध में जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।