Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

दो दिन पूर्व ही शुरू हुए हॉस्पिटल का बृजभूषण शरण सिंह ने किया था उद्घाटन।

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर पुलिस चौकी के पास दो दिन पूर्व खोले गए अस्पताल में आपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत पुलिस चौकी बालपुर के सामने की है। यहां बीते सोमवार को वैभव हॉस्पिटल के नाम से अस्पताल का शुभारंभ हुआ था। दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर में थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम चरेरा निवासी हिमांशु तिवारी अपनी गर्भवती पत्नी सुभाषिनी को दिखाने पहुंच गए।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने आनन-फानन में महिला का आपरेशन कर दिया। इसी दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में हंगामा करने लगे। मौके की स्थिति बिगड़ती देखकर चिकित्सक के साथ कुछ स्वास्थ्यकर्मी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। महिला के परिजन नीरज तिवारी ने बताया कि समय से पूर्व महिला का आपरेशन करने से बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने घटना की तहरीर पुलिस को देने की बात कही है।

दो दिन पूर्व ही शुरू हुए हॉस्पिटल में नवजात की मौत, बृजभूषण शरण सिंह ने किया था उद्घाटन।

बता दें कि जिस वैभव हॉस्पिटल में यह घटना हुई उसका शुभारंभ एक दिन पहले यानि सोमवार को कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया था। बताया जाता है कि दो दिन पहले खोले गए वैभव हॉस्पिटल का पंजीकरण भी नहीं कराया गया है। मामले में जिला अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है,बिना पंजीकरण अस्पताल कैसे प्रारंभ हुआ इसकी जांच कराई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी है। परिजन मरीज का इलाज करा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.