मिनरल वाटर के नाम पर खुलेआम पानी से भरे डिब्बों की बिक्री
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर क्षेत्र से लेकर गांव गांव में मिनरल वाटर के नाम से दर्जनों पानी प्लांट संचालित हैं। यह प्लांट संचालक मिनरल वाटर के नाम पर मोटी कमाई करके अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। मगर इनकी शुद्धता और तय मानकों का पालन कराने के लिए किसी भी सम्बंधित विभाग ने अब तक कोई सुधि नहीं ली है।और इसके साथ साथ नाबालिक बच्चों से पानी ढूलाया जाता है। जब इस संबंध में संचालक से बात किया गया तो संचालक ने बताया की नाबालिक बच्चे सस्ते पैसे में मिल जाते हैं। इसलिए नाबालिक बच्चों को रखा जाता है।इस उमस भरी गर्मी के मौसम मे मुख्यालय सहित कस्बों में मिनरल वाटर का धंधा जोरो पर है। शुद्ध मिनरल के नाम पर बिक रहे पानी भरे डिब्बे आम घरों से लेकर दुकानों व सरकारी कार्यालयों में भी देखे जा सकते हैं। विक्रेताओं द्वारा ऐसे पानी को बेचने से खुले डिब्बों में पानी की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में खुलेआम बिकने वाले मिनरल वाटर के बारे में बताया जाता है कि इस पानी को कथित शुद्ध करने के लिए लोग छोटे से कमरे में बोरिंग कराकर उस पानी को फिल्टर मशीन से निकालकर फ्रीजर में ठंडा करते है। जिसके बाद दस-बीस लीटर के डिब्बों में भरकर बिक्री के लिए तैयार कर दिया जाता है। यह मिनरल वाटर डिब्बों को संचालक बीस से तीस रुपये की कीमत तक बेच रहे हैं। इस संबंध में जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात करना चाहा तो फोन ना उठने के कारण संपर्क नही हो सका।