Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व गाजे-बाजे के साथ शांतिपूर्वक किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार; हुसैनाबाद पकड़ी भुवारि के विभिन्न क्षेत्रों में अबीर-गुलाब व गाजे-बाजे के साथ बुधवार को शोभा यात्रा निकालकर भगवान गणेश प्रतिमा का कुआनों नदी में विसर्जित किया गया।डीजे की धुन पर थिरकते युवा भक्ति रस में सरावोर हो गए।गणपति जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दस दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव का समापन हो गया।अबीर गुलाल से सरावोर महिलाओं की आंखें झलक पड़ी।जय घोष के साथ जय लक्ष्मी माता के उद्घोष गूंजते रहे।पटाखें के बीच में गणपति मोरया अगले बरस तू जल्दी आ जा,के उद्घोष गूंजते रहे।गणपति मोरया मेरे बना दो बिगड़े काज जैसे गीतों से वातावरण भक्ति में रहा।डीजे की धुन पर खूब अबीर गुलाल उड़ाते हुए जमकर भक्तगण झूमते नजर आये।जुलूस में पुरुषों के साथ अधिकांश महिलाएं व युक्तियां भी शामिल रही।ग्रामसभा के पकड़ी भुवारि के बलुआ घाट पर कुँवानों नदी में प्रतिमाओं का शान्तिपूर्वक विसर्जन कर दिया गया।सभी जगह विधि विधान से पूजन कर प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं।पकड़ी भुवारि,बुधीपुर,शेरगंज ग्रिन्ट सहित अन्य जगहों से लायी गयी सभी मुर्तियों का बलुआ घाट पर विसर्जन कर दिया गया।इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी रेहरा बाजार ओम प्रकाश सिंह चौहान,चौकी प्रभारी हुसैनाबाद आशीष कुमार सिंह,हेडकांस्टेबल रामाश्रय यादव,कांस्टेबल अतुल यादव,राकेश यादव,राहुल कुमार,तुलाराम मौर्य सहित अन्य पुलिस बल, ग्राम प्रधान पकड़ी भुवारि लल्लू प्रसाद वर्मा,बहादुर यादव,स्वामी नाथ गुप्ता,तुलाराम यादव,दिनेश गुप्ता,कल्लू यादव पूर्व प्रधान बुधीपुर धर्म प्रकाश चौहान,छोटू वर्मा,राज कुमारर चौहान,अन्नू लाल चौहान,सहित हजारों की संख्या में भक्तगण व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.