जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के कार्यालय , पीएचसी एवं विद्यालय के चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा नगर पंचायत पचपेड़वा में जूड़ेकुइया में पुलिस चौकी , दिव्यांगजन आवासीय विद्यालय ,बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिटविद्यालय ,सीडीपीओ कार्यालय, निराश्रित गोवंश स्थल आदि के निर्माण लिए चिन्हित भूमि का स्थलीय परीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने के नक्शा एवं अभिलेखों का अवलोकन किया एवं पहुंच मार्ग आदि का जायजा लिया।उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बजट आदि के लिए शासन में प्रस्ताव भेजे जाने सहित अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।