मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कार्यक्रम के शुभारंभ पर संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन एवं संवाद
भारतीय परंपरा , संस्कार एवं शिष्टाचार का प्रतिरूप है संस्कृत भाषा – विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम
जनपद के संस्कृत विद्यालयों के 283 छात्र-छात्राओं को मिलेगा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का लाभ
बलरामपुर।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर जनपद में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन डायट सभागार में सभी संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यो एवं बच्चों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्ययों ने मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद एवं संबोधन सुना।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय परंपरा , संस्कार एवं शिष्टाचार का प्रतीक एवं प्रतिरूप है।भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति को समृद्ध बनाए रखने में इस भाषा का योगदान अतुलनीय है।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ से संस्कृत भाषा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ेगा तथा भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति और समृद्ध होगी।जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद ने बताया कि जनपद में चार संस्कृत विद्यालयों के 283 छात्र-छात्राएं संस्कृत छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होंगे।इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को उनके शिक्षा जगत में सराहनीय कार्यो के लिए विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनन्द द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार पांडे द्वारा किया गया।