हेमल मनुभाई पंड्या बने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन वलसाड़ के जिला लीगल एडवाइजर
रिपोर्ट -करीम खान
गुजरात के प्रसिद्ध समाजसेवी अधिवक्ता हैं हेमल मनुभाई पंड्या
वलसाड़। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो गुजरात के वलसाड़ जिला टीम में हेमल मनुभाई पंड्या को जिला लीगल एडवाइजर बनाया गया है।उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में गुजरात के प्रदेश संरक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि हेमल मनुभाई पंड्या गुजरात के प्रसिद्ध समाजसेवी अधिवक्ता हैं जोकि संगठन में लंबे समय से जुड़े हैं और उनके निःस्वार्थ समर्पण, सेवा, सहयोग के चलते उन्हें प्रमोशन के साथ वलसाड़ जिला टीम का जिला लीगल एडवाइजर बनाया गया है।