पुलिस टीम ने इनामिया अन्तर्जनपदीय भेड़ चोरी गिरोह का शातिर चोर गिरफ्तार
1 min read
पुलिस टीम ने इनामिया अन्तर्जनपदीय भेड़ चोरी गिरोह का शातिर चोर गिरफ्तार
कब्जे से दो हजार रुपये नगद व 11 जोड़ी बिछुआ सफेद धातु , 4 अदद अंगूठी सफेद धातु बरामद
बलरामपुर।दिनांक 14/15.08.2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से अज्ञात चोरों द्वारा 50 भेड़ो की चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में थाना महारागंजतराई पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 310(2)/317 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था, उक्त घटना में संलिप्त दिनांक 10.09.2024 को 04 शातिर चोरो को, दिनांक 03.10.2024 को 25,000 का इनामियां 01 शातिर चोर , दिनांक 17.10.2024 को 50,000 का इनामियां 01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त घटना के प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त अंतर्जनपदीय शातिर चोर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना महराजगंज तराई क्षेत्र अन्तर्गत घटित सनसनीखेज घटना भेड़ो की चोरी के अनावरण व घटना में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महराजगंज तराई बलरामपुर व प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक सतेन्द्र कुमार मय टीम के द्वारा थाना महाराजगंज तराई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 115/2024 धारा 310(2)/317 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित मुख्य अभियुक्त अन्तर्जनपदीय शातिर चोर 50,000 रुपये का इनामिया नरेश उर्फ रामनरेश सोनकर पुत्र रामपति सोनकर ग्राम खटिकनपुरवा इन्स्पेक्टरपुरवा मश0 दिन्नामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना जनपद श्रावस्ती क्षेत्रान्तर्गत लोटस निक्को होटल के आगे समय माता पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से 2000 रुपये बरामद व थाना ललिया जनपद बलरामपुर क्षेत्र से चोरी गया समान 11 जोड़ी बिछुआ, 4 अदद अंगूठी समस्त सफेद धातु बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नरेश उर्फ रामनरेश सोनकर उपरोक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पचास हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त शातिर व पेशेवर अपराधी है जिसके विरुद्ध भिन्न भिन्न जनपदों में चोरी, डकैती, आबकारी ,हत्या के प्रयास ,आर्म्स एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओ से संबंधित कुल 17 अभियोग पंजीकृत हैं । उक्त पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी में श्रावस्ती पुलिस का अपेक्षित सहयोग सराहनीय रहा।गिरफ्तार अभियुक्त नरेश उर्फ रामनरेश सोनकर पुत्र रामपति सोनकर ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग घटना करने से पहले जगह की रेकी कर लेते हैं इस घटना में भी हम लोगों ने दो तीन दिन रेकी करने के बाद दिनांक 14/15.08.2024 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से भेड़ो की चोरी की घटना किये थे । इसके अतिरिक्त बलरामपुर जिले व आस पास के जिलों में भी गिरोह में काम करते हैं ।