दो गुमशुदा नाबालिगों को सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से पुलिस ने किया बरामद
1 min read
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान
स्वजनों ने पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ता का जताया आभार
गोण्डा-जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने खेलते हुए अचानक गुमशुदा हुई दो नाबालिग लड़कियों को एक सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से पुलिस ने बरामद कर लिया।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे थाना क्षेत्र के उमरी बेगमगंज बाजार निवासी शिवम पाठक ने पुलिस को मौखिक सूचना दी कि मेरी भतीजी पूर्वी पाठक व थाना परसपुर के दुरौनी निवासी मेरी रिश्तेदार सोनम दीपावली के अगले दिन सुबह घर के सामने खेलते हुए कहीं गायब हो गई है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय ने तत्काल इस सूचना को हल्का सिपाही अजय कुमार व विभिन्न इंटरनेट मीडिया समूह में भेजी।थाना क्षेत्र के पकवान गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार मिश्रा को दोनों नाबालिग लड़कियां उमरी से अठ्ठैसा जाने वाले रास्ते पर मिलीं। बृजेश मिश्रा के पूछने पर लड़कियां जवाब नहीं दे सकी।उसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में लाकर पुलिस के सुपुर्द किया। उसके बाद थानाध्यक्ष ने स्वजनों को बुलाकर लड़कियों को उन्हें सौंप दिया। स्वजन शिवम पाठक व उनके परिवार के लोगों ने पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ता का आभार जताया है।