भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया
1 min readरिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 3 नवंबर 2024 दिन रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भारत रत्न लौह पुरुष राष्ट्र शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यू०पी०टी० हाल बलरामपुर सदर में सरदार वल्लभभाई पटेल जन कल्याण संस्थान बलरामपुर की तरफ से रामगोपाल वर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चौधरी राम शिरोमणि वर्मा (सांसद श्रावस्ती) स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ पाए उनके छोटे भाई सुरेश कुमार वर्मा ने प्रतिभाग किया। पटेल साहब को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने सरदार पटेल के देश के प्रति अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में जनपद मिर्जापुर से पधारे इंजीनियर अमर सिंह ने अपने संबोधन में विस्तार से पटेल साहब के जीवन पर चर्चा किया और आज के युग में समाज को हर अवसर पर सचेत रहने का मूल मंत्र भी दिया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष चौरसिया, राजेश मौर्य, संजीव पटेल, धनी राम वर्मा,श्रीपाल वर्मा, लवकुश चौधरी, डॉक्टर सूरज पटेल, डॉक्टर अन्नू प्रसाद वर्मा, राम चरित्र वर्मा, विजय पाल वर्मा ,श्रीमती सीमा वर्मा, डॉक्टर रवि मौर्य, श्रीमती दिशा वर्मा, डॉ सुरेश कुमार वर्मा, राघव राम वर्मा, भास्कर पटेल, पेशकर पटेल, प्रेम प्रकाश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अजय पटेल विनोद कुमार वर्मा सुनील कुमार वर्मा, सुरजीत पटेल, पुजारी लाल वर्मा, राहुल वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, धर्मराज वर्मा, हीरालाल वर्मा, धनीराम पटेल, युवराज सिंह पटेल, रमेश कुमार वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, रामप्रीत वर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर लोगों से विचार विमर्श के बाद रामगोपाल वर्मा को संस्थान का संरक्षक और श्रीमती सीमा वर्मा को महिला विंग का अध्यक्ष चुना गया।