चोरों के हौंसले बुलन्द, नहीं थम रहा है चोरी की घटनाएं
1 min read
संवाददाता – मोहन कुमार
रेहरा बाजार,बलरामपुर।थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के अन्तर्गत नहीं थम रहा है मोटरसाइकिल चोरों का आतंक,मोटरसाइकिल चोर से क्षेत्रवासियों मैं दहशत का माहौल है आए दिन क्षेत्र में चोरी होता रहता है लेकिन चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है एक मामला अचलपुर रूप का संतोष कुमार जो दिनांक 3/11/2024 दिन रविवार को करीब 5:00 बजे अपने घर से अपने बड़े पापा के बेटे मनोज कुमार की गाड़ी लेकर सब्जी लेने के लिए सुग्ववामोड बाजार गया हुआ था कि सुग्ववामोड मैं स्थित मंदिर के पास गाड़ी खड़ा करके सब्जी लेने गए जब सब्जी लेकर 5:40 पर वापस आये तब गाड़ी नहीं थी । इस सम्बन्ध में संतोष कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि डायल 112 पर जब हमने फोन किया तो डायल 112 आया कहां की थाने जाओ थाने पर भी गये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गयी है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया था आदेश लेकिन थाना रेहरा बाजार की पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों का उड़ा रही धज्जियां आए दिन ऐसी घटना होती रहती है परन्तु यदि ऐसी घटनाएं होती रहेगी तो कैसे क्षेत्र वासी रहेंगे सुरक्षित। जब इस सम्बन्ध में सीओ उतरौला से जानकारी करने की कोशिश किया गया तो उनका मोबाइल नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।