Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एसडीएम को अधिवक्ता संघ उतरौला ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला(बलरामपुर) बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहावान पर उतरौला तहसील के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायालय कार्य का बहिष्कार किया और गगन भेदी नारों के बीच तहसील परिसर से जुलूस निकाल कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर पहुंचा और जनसभा करके राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा।
अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद के जिला जज अनिल कुमार के रवैए की आलोचना करते हुए उनके निलम्बन व‌ वहां के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। अधिवक्ताओं ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की। प्रर्दशन को महामंत्री अमित कुमार व तमाम पदाधिकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की है।इस मौके पर अधिवक्ता मारकण्डेय मिश्र,धर्मराज यादव,आशीष कशौधन,नाजिर मलिक,वीरेंद्र सिन्हा,राम सूरत यादव,राजन श्रीवास्तव,अंकुर श्रीवास्तव,समेत तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.