छठ पूजा के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने झारखंडी मंदिर व राप्ती नदी का किया निरीक्षक
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिलाधिकारी ने घाटों पर बैरिकेडिंग , साफ सफाई , नाव की व्यवस्था , गोताखोर आदि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
छठ पूजा में पानी में जाते समय बरते सावधानी , गहरे या तेज बहाव वाले स्थान पर ना जाएं – जिलाधिकारी
बलरामपुर।छठ पूजा को सकुशल, शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा झारखंडी मंदिर स्थित तालाब घाट तथा राप्ती नदी घाट का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इस दौरान उन्होंने घाट पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था , बैरिकेडिंग ,प्रकाश की व्यवस्था , पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की घाट पर नाव एवं नाविक , गोताखोर की ड्यूटी लगा दिया जाए तथा लाइव जैकेट आदि की व्यवस्था का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने अपील किया कि छठ पूजा में पानी में जाते समय सावधानी बरते । गहरे या तेज बहाव वाले स्थान पर ना जाएं।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एसडीएम सदर संजीव यादव, खंड विकास अधिकारी बलरामपुर , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।