पुलिस टीम ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कब्जे से रु0 4800 नगद किया बरामद
हरैया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार थाना हरैया बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.11.2024 को थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 122/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस,मु0अ0सं0- 141/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस, 3. मु0अ0सं0 – 163/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस से सम्बन्धित वान्छित शातिर चोर रमेश कुमार उर्फ पट्टे पुत्र रामआधार निवासी सिकन्दर बोझी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह कास्टेबल अजय कुमार, कास्टेबल अखिलेश कुमार, कास्टेबल शुभम प्रजापति द्वारा थाना हरैया अन्तर्गत बरदौलिया बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से थाना क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित रु0 4800 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद व आस-पास के जनपद में गैंगेस्टर, चोरी,आर्म्स एक्ट,मारपीट आदि धाराओं के 11 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।