चार सौ पचास प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपनी क्षमता की परीक्षा दी
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) टैलेन्ट सर्च प्रतियोगिता में चार सौ पचास प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपनी क्षमता की परीक्षा दी। तहरीम खान क्लासेज के तत्वावधान में स्थानीय आमिना कान्वेंट स्कूल में आज कक्षा छह से कक्षा आठ तक के 23 विभिन्न विद्यालयों के प्रतियोगी छात्र -छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । तहरीम खान क्लासेज के प्रबंधक शमसुल्लाह खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य नौनिहालों को प्रतियोगिता के तरीकों को समझना और भविष्य में अपने आप को किसी भी प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है । आमिना कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक शब्बू रज़ा ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे नौनिहालों को अभी से भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सकता है । आमिना कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य फसीउल्लाह खान ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्र- छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए , उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 1 दिसम्बर को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर घोषित किया जायेगा प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित कराने में प्रबंधक शब्बू रज़ा अताउल्लाह,एस पी यादव,फ़ैज़,अहमद,नमरा तौसीफ, शगुफ्ता, बुशरा, इमरान,शाह मो0,मोनीश, रूबी,अमित सिंह,जफ़र अहमद,वेद प्रकाश,खान मोहम्मद,सफीउद्दीन, ब्रजेश कुमार, सलिहा, अर्पित श्रीवास्तव,श्री राम साहू आदि ने सराहनीय कार्य किया ।