Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

जिलाधिकारी ने धान क्रय केंदों पर खरीद में तेजी लाए जाने एवं क्रय केंद्रों पर किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश

धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति सोनपुर पर धान खुले में रखे पाए जाने पर जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी , जिला प्रबंधक को लगाई कड़ी फटकार , खरीद के उपरांत धान के सुरक्षित रख रखाव सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्री केंद्र सहकारी समिति का किया निरीक्षण , स्टॉक पंजिका , वितरण पंजिका मेंटेन किए जाने के दिए कड़े निर्देश

बलरामपुर।न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय सुनिश्चित किए जाने एवं कृषकों को क्रय केंद्र पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति भगवतीगंज एवं सोनपुर का निरीक्षण किया गया।साधन सहकारी समिति भगवतीगंज के निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं जिला प्रबंधक को कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजीकाओं का निरीक्षण किया एवं धान क्रय में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति सोनपुर के निरीक्षण के दौरान खरीद के उपरांत धान खुले में रखे पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराज की व्यक्त की तथा क्रय केंद्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई एवं धन को सुरक्षित रूप से रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि यदि किसी भी कारण से धान के नुकसान पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने धान क्रय केंद्र पर धान विक्रय करने आने वाले कृषकों के लिए बैठने , पेयजल सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने उर्वरक विक्री केंद्र औद्यानिक उत्पादन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिक्री पंजिका, वितरण रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किए जाने के कड़े निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्र पर निर्धारित स्थल पर ही उर्वरक रखा जाए। बिना अनुमति के अन्य स्थान पर उर्वरक रखें जाने पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान डिप्टी आरएमओ निश्चल आनंद , जिला कृषि अधिकारी आरसी विश्वकर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.