सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर”के तहत आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को “सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर”के तहत संदीप कुमार पुत्र ननके ग्राम पंचायत अमरहवा को त्वरित गति से दो दिवस के अंदर आवास स्वीकृत कर आज स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।दिनांक 21 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न में संदीप कुमार के द्वारा आवास की मांग के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया ,प्राप्त आवेदन के क्रम में तत्काल ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार को पात्रता का सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया था ग्राम पंचायत सचिव विकास कुमार के द्वारा अपराह्न 2:00 बजे आवास के पात्रता का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया जिसके क्रम में दिनांक 23 दिसंबर 2024 को संदीप कुमार पुत्र ननके का दिव्यांग श्रेणी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत कर आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र संदीप कुमार को प्रदान किया गया। शासन प्रशासन के द्वारा त्वरित गति से आवास उपलब्ध कराने पर संदीप कुमार काफी खुश हैं और उन्होंने शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।