जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
वेटलैंड के विकास हेतु सभी ग्राम पंचायतों में बनेगी वेटलैंड समिति
डोमेस्टिक वेस्ट के निस्तारण हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण एवं पाइप बिछाने के कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बलरामपुर।जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस दौरान वृक्षारोपण अभियान को लेकर तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाते हुए पौधारोपण का स्थान का चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।सॉलिड,लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में अधिशासी अधिकारियों को एमआरएफ सेंटर शीघ्र संचालित किए जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जनपद में वेटलैंड के चिन्हांकन एवं जीर्णोद्धार हेतु सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम वेटलैंड समिति का गठन किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , डीएफओ एम सेम्मारन , अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार , जिला पंचायत राज अधिकारी , समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।