Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महाकुंभ मेला में रिजर्व ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी गण को दिया गया प्रशिक्षण

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।आज दिनांक 09.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा महाकुंभ – 2025 के आयोजन के दौरान सुनिश्चित की जा रही सुव्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र जनपद के रिजर्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर ब्रीफ किया गया। यह प्रशिक्षण,ब्रीफिंग महाकुंभ मेला-2025 के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी लगने पर उनकी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को महाकुंभ-2025 मेले के विभिन्न पहलुओं जैसे यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, जल आपूर्ति, आपातकालीन सेवाएं, साफ-सफाई, और श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए।प्रशिक्षण में बताया गया कि आप सभी लोग ड्यूटी के दौरान जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए श्रद्धालुओं की मदद करने और उच्चतम मानकों का पालन करेंगें ताकि महाकुंभ 2025 मेले के आयोजन को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराया जा सके। कर्मचारियों को यह भी बताया गया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री तथा महाकुम्भ-2025 के लिए रिजर्व में लगायें गये पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.