पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोर अंतर्जनपदीय गिरोह के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट –प्रमोद कुमार चौहान
पुलिस ने उनके कब्जे व निशानदेही से 15 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को किया बरामद
गोण्डा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-781/24, धारा 303(2)बीएनएस, मु0अ0सं0-10/25, धारा 303(2) बीएनएस व थाना छपिया में पंजीकृत मु0अ0सं0-199/21, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 शातिर चोरों राजा सोनी पुत्र महादेव सोनी निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर, दुर्गेश मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी सिंहपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा, अभिषेक तिवारी पुत्र ननकन तिवारी निवासी दलपतपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को जेल रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 15 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया।आज दिनांक 09.01.2024 को प्रातः 4:00 बजे थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम वाहन चोरी पर नियंत्रण एवं चोरी गयी मोटरसाईकिलों की बरामदगी व चोरो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ कटहाघाट रोड की तरफ से जेल रोड होते हुए अम्बेडकर चैराहा की तरफ आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा जेलरोड पावर हाउस के पास बैरिकेडिंग कर 03 वाहन चोरों राजा सोनी पुत्र महादेव सोनी,अभिषेक तिवारी पुत्र ननकन तिवारी,अभिषेक तिवारी पुत्र ननकन तिवारी को गिरफ्तार उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों की निशानदेही से लखनऊ गोण्डा मार्ग के बगल बहद ग्राम माधवपुर चकत्ता खण्डहर मकान से 12 अदद चोरी की अन्य मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने हेतु जनपद गोण्डा, बस्ती व अन्य जनपदों में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। इन अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 06.01.2025 को आशीर्वाद हॉस्पिटल गोण्डा से एच0एफ0 डिलक्स मोटरसाईकिल, दिनांक 10.10.2024 को महिला जिला अस्पताल गोण्डा से सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल, दिनांक 20.03.2021 को बभनान रेलवे स्टेशन के पास से सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल चोरी की थी तथा अन्य मोटरसाईकिलों को अन्य-अन्य जनपदों से चोरी की गयी थी। चोरी की मोटरसाईकिलों को इकठ्ठा कर डीसी0एम0,मिनी ट्रक में लाद कर नेपाल में बेच देते है।