Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाबूलाल कमलापुरी के पुण्यतिथि पर बाबू लाल कमलापुरी इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा के द्वारा किया गया कंबल वितरण

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

गौरा चौकी गोंडा।आपको बता दे की स्वर्गीय बाबूलाल कमलापुरी के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत, गौरा चौकी गोंडा के प्रांगण में गरीबों एवं निस्सहायों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा शर्मा आई.ए. एस.जिलाधिकारी गोंडा व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा अंकिता जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ,इस अवसर पर मनकापुर के एस. डी.एम. यशवंत राव तथा नायब तहसीलदार की भी उपस्थिति रही।
विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक पवन कुमारकमलापुरी, विनोद कुमार, निदेशक शिवकुमार मित्तल,संरक्षक बी एम उपाध्याय ,उप प्रबंधक राजेन्द्र कुमार मित्तल एवं प्रधानाचार्या एकता मित्तल के द्वारा सम्मानित अतिथिगणो को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मारिका भेंट किया गया। तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों द्वारा बापूजी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, प्रधानाचार्या ने स्वागत सम्भाषण प्रस्तुत किया तदुपरांत कम्बल एवं जलपान वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयासरत रहने का संदेश दिया, तथा विद्यालय परिवार की तरफ से बी.एम. उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं व हरि प्रसाद गुप्ता, राधे श्याम गुप्ता पत्रकार, प्रदीप गुप्ता , दिलीप गुप्ता, सभीअध्यापक व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.