संयुक्त कार्यक्रम में हसीब खान के द्वारा बांटा गया गरीबों में कंबल
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला। विधानसभा में हसीब खान और उनकी टीम के द्वारा लगातार कंबल वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। गरीबों के बीच लगातार हसीब खान चर्चा का विषय बने हुए है। उतरौला बाजार के अमृता मैरिज हॉल में एक समाजवादी पार्टी व जय हिंद समाज पार्टी का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन व कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद व बलरामपुर जिले के समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तव के साथ कई बड़े नेता कार्यक्रम में पहुंचे। हसीब खान के इस संयुक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। दूर दराज विधानसभा क्षेत्र उतरौला से आए तमाम लोगों को कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हसीब खान ने कहा कि इस कंबल वितरण से हम चाहते हैं, कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मैं कंबल पहुंचा सकूं और उन्होंने यह भी कहा कि इस कंबल वितरण से लोगों का बहुत ज्यादा भला नहीं हो सकता है। लेकिन मैं अगर लोगों के कुछ काम आ पा रहा हूं, तो यह मेरी खुश नसीबी है । हम लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि कभी दीपावली में मिठाई के जरिए, कभी ईद में खजूर के जरिए, बाढ़ में राहत सामग्री के जरिए और लगभग हर चीज त्यौहार में मैं जनता के बीच उनका प्यार और आशीर्वाद, दुआएं लेने के लिए हाजिर होता हूं और होता रहूंगा। मेरा बस एक ही मकसद है। कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना । इसके लिए मैं पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश में जो भी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मिलती है। उसे मैं पूरा करने की कोशिश करता हूं। वही मीडिया के जिले में गुटबाजी के सवाल पर जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे जनपद में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है । सभी नेता आपस में मिलजुल कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के प्रयास में लगातार लगे हुए हैं। जिसे जो भी जिम्मेदारी मिलती है। वह अपनी जिम्मेदारी जिले में निभाने में लगा हुआ है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जय हिंद समाज पार्टी नंदलाल निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदू मुसलमान को लड़ने और हिंदू मुसलमान की बात करने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के विकास के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। जिसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी । इस अवसर पर अनवर खान, डॉक्टर हिना कौसर, अब्दुल हसीब खान. फिरोज खान, बिलाल, कलाम, लालमन, अरुण सिंह, सलीम, अबरार अहमद, उमर नेता आदि तमाम कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुये