Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महाकुंभ का आमंत्रण लेकर बहराइच आई यात्रा,हुआ भव्य स्वागत

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बहराइच

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ल ने कुंभ के जल पर पुष्प अर्पित कर स्वागत किया।

आचार्या लक्ष्मी पांडेय के संग छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर महाकुम्भ के जल व यात्रा का स्वागत किया।

रामगांव-बहराइच।आज महाकुम्भ की यात्रा शनिवार के दिन जनपद श्रावस्ती को पार करते हुए विशेश्वरगंज,पयागपुर,खुटेहना, चिलवरिया होते हुए नगर पालिका परिषद बहराइच पहुचीं,जहां पर सांसद बहराइच आनंद कुमार गौड़,विधान परिषद सदस्य श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्राचार्य रवि कुमार शुक्ल,व्यवस्था प्रमुख अनूप कुमार गुप्ता,आचार्या लक्ष्मी पांडेय,व छात्राओं में प्राची शुक्ला,अनामिका कश्यप,प्रज्ञा शुक्ला, रितु झा,इति पांडेय,माही सिंह,आँचल चक्रवर्ती,निधि सिंह,सौम्या श्रीवास्तव,बाबी यादव के द्वारा महा कुम्भ की यात्रा करते हुए मां वीणा वादनी की सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर महाकुम्भ में आये हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया।सभी ने महाकुम्भ के जल पर पुष्प वर्षा कर अपनी आस्था जताई, सभी जाति धर्म के लोगो ने यात्रा में भाग लेकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया,डी एम चौराहा,के डी सी,टिकोरा मोड़,मरौचा, फखरपुर,गजाधारपुर,कुंडासर, कैसरगंज,जरवल आदि स्थानों पर सम्भ्रांतजनो,जनप्रतिनिधियो,अधिवक्ताओ,शिक्षको,समाजसेवियों,व्यापारियों, ने बढ़ चढ़कर महाकुम्भ यात्रा का स्वागत सत्कार किया।सन्दर्भदाता राजेश कुमार मिश्र(ARP) ने हर जाति धर्म के लोगो का इस महाकुम्भ यात्रा में सम्लित होने के लिए हर्ष व्यक्त किया।इसके बाद महाकुम्भ की यात्रा ने महाराजा सुहेलदेव की धरती बहराइच से होते हुए यह कुम्भ यात्रा प्रयागराज में 18 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य होने वाले महा कुम्भ में पहुचने के लिए रवाना हो गई।यह महाकुम्भ जल यात्रा आम जन मानस को आमंत्रण देने के साथ साथ लोगो को महा कुम्भ में जाने के लिए प्रेरित करने वाली रहीं।इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दीं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.