हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में एक दिवसीय अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत स्थापित हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार के परिसर में एकदिवसीय अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रबन्धक डॉ रजत वर्मा ने कहा कि माह के अंतिम तारीख को अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जो छात्र – छात्राओं के प्रारंभिक शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।कॉलेज परिसर में आयोजित एक दिवसीय अभिभावक कार्यशाला में प्रबंधक ने कहा कि शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचकर शासन के मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य करना चाहिए इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक बुनियादी को मजबूत करने के लिए शिक्षकों को नई शिक्षा तकनीकी से अध्ययन कार्य करना चाहिए और उपस्थित अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा दीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अभिभावकों से कहा कि अध्यापक व अध्यापिकाओ के साथ – साथ माता – पिता के सहयोग की जरूरत होती है और शिक्षक व छात्र एक दूसरे के पूरक होते हैं। प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षा को मजबूत करने के लिए नई – नई शिक्षा तकनीकों के माध्यम से शैक्षिक योग्यता को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है और विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से शैक्षिक प्रबंधन की योजना तैयार की गई है जिससे बच्चों के शैक्षिक बुनियादी को मजबूत बनाए जा सके। प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने कहा कि सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं आपस में समन्वय स्थापित कर विद्यालय में गुणवत्तायुक्त शिक्षा का कार्य करें बच्चों को कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को बखनते हुए मेहनत कर अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना व कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को टाइम से स्कूल आने के साथ-साथ मेहनत लगन से पढ़ाई करने के लिए सलाह दी। आए हुए अभिभावकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यशाला होने से बच्चों और अध्यापिकों के बीच की दूरी कम होती है और छात्र छात्राओं के भविष्य को परखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान होता है।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं रामदेव वर्मा, अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा ,बबलू वर्मा, अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र – छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।