जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण , संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
आरबीएसके टीम द्वारा रोस्टर वार सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए सुनिश्चित – जिलाधिकारी
बलरामपुर।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं नियमित टीकाकरण , आशा भुगतान ,संस्थागत प्रसव , जननी सुरक्षा योजना भुगतान , आयुष्मान भारत , आभा आईडी , राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट बनाते हुए शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए , कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे , यह सुनिश्चित किया जाए।ग्राम पंचायतों में टीकाकरण जागरूकता विहेवियर कैंप आयोजित किए जाने का निर्देश दिया, कहा कि टीकाकरण जागरूकता विहेवियर कैंप में ग्राम प्रधान , कोटेदार आदि का भी सहयोग लिया जाए एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने जननी सुरक्षा योजना के तहत निर्धारित समयावधि के भीतर शत प्रतिशत सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम द्वारा रोस्टरवार सभी विद्यालयों का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, समस्त सीएमएस ,जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।