बिना कार्य कराए कर लिया भुगतान, जांच के नाम पर हो रही खाना पूर्ति
1 min read
मनकापुर गोण्डा ।विकास खंड मनकापुर के उपाध्यायपुर ग्रांट का है जहां इसी गांव के रहने वाले राम बाबू पुत्र अंगद कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल परआई जी आर एस संख्या 400183240660 के माध्यम से राम नारायण के घर से विजय कुमार के घर तक इंटरलाकिंग के नाम पर भुगतान लिए जाने की शिकायत विगत वर्ष जुलाई 2024 में दर्ज कराई।शिकायत के निस्तारण हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा ने खण्ड विकास खण्ड अधिकारी मनकापुर को निर्देशित किया था।एडीओ पंचायत मनकापुर राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा शिकायत की जांच की गई जांच में शिकायत सही पाई गई ।जिसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की गई फ़िर भी कार्यवाही के नाम पर शून्य।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि विगत 6माह से शिकायत पर कार्रवाई के संबंध में ब्लाक का चक्कर लगा रहा हूं परन्तु मुझे अब शिकायत उठाने की धमकियां भी मिलने लगीं है। किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।सबसे बड़ी बात एक तरफ योगी सरकार ज़ीरो टारलेंस की नीति की बात करती हैं वहीं सही शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं।अब देखना यह है कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर ऐसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगता है या जांच के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है।वहीं मामले पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले पर सम्बन्धित सचिव को नोटिस दी गई है जबाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।