गाली बाज एसएचओ के खिलाफ समाजवादियों ने उपजिलाधिकारी के जरिए चुनाव आयोग के नाम सौंपा ज्ञापन
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250207_121919.jpg?fit=500%2C336&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
मिल्कीपुर में समाजसेवी प्रदीप यादव पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सहित समाजवादी नेताओं ने अभद्र भाषा पर जताया आपत्ति
उतरौला, बलरामपुर ।मिल्कीपुर में जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप यादव सहित अन्य कार्यकर्ता को अभद्र व्यवहार करने और सब इंस्पेक्टर द्वारा जाति सूचक गाली देने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति अभद्र भाषा इस्तेमाल किया गया था, जिससे प्रदीप यादव के परिवार वालों व समाजवादी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है वहीं चुनाव में धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में भारी आक्रोश है और और गालीबाज इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने मांग की है इसी को लेकर आज उतरौला तहसील में समाजवादी पधाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा उपजिलाधिकारी उतरौला के जरिए चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, पृर्व नगर पालिका प्रत्याशी एजाज मलिक, अनिल कुमार, अतिक खान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।