मानक विहीन तरीके से बने पुल को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। प्रशासन की उदासीनता और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। उतरौला तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा इटईरामपुर के मजरा बरईडीह, रमवापुर में पीडब्ल्यूडी पर बने सरयू नहर जिसका दोनों तरफ से मानकविहीन तरीके से बने पुल रेलिंग क्षत्रि ग्रस्त हो गई जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों मोटरसाइकिल, गाड़ियां और स्थानीय लोग गुजरते है। लेकिन पुल की दुर्दशा के कारण सफर बेहद ख़तरनाक हो गया है।हाल ही में खराब पुल के कारण मंगलवार को सुबह बगल के गांव के रहने वाले राधेश्याम यादव के लड़के जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष की थी उसकी मौत हो गई इसको लेकर पुल की रेलिंग न होने के कारण पुल के नीचे चला गया।घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते नहीं पुल की मरम्मत नहीं हुई,तो भविष्य में और भी मौंते हो सकती है।इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यक्त है और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उतरौला विधायक को दी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, सुरेश कुमार, युवा समाजसेवी मुकीम खान, रेहान खान,किशुन जयसवाल, सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।