हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ भव्य आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
डॉ रजत वर्मा ने समस्त छात्र छात्राओं को दिया परीक्षा सम्बन्धित जानकारी एवं आशीर्वाद
रेहरा बाजार/बलरामपुर।शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि हमारे क्षेत्र को एक नई और भव्य पहचान मिली है। हम बात कर रहे हैं भव्य आयोजन जो कक्षा 12 विदाई समारोह के बारे में जिसका आज शानदार समारोह संपन्न हुआ।हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार बलरामपुर में कार्यक्रम का संचालन सुमन वर्मा एवं सोनी वर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डॉक्टर रजत वर्मा ने आशीर्वाद देकर किया।प्रबंधक डॉक्टर रजत वर्मा ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है न कि केवल एक भव्य संरचना है बल्कि यह हमारे समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी दर्शाता है और हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जो 11 के छात्र, छात्राओं के अथक प्रयास से भव्य कार्यक्रम सफल हुआ। और उनके द्वारा सफल कार्यक्रम संपन्न होने पर कोटि कोटि बधाई दी गई और उनके द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को कलम डायरी, कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य ने बताया कि “हमने यह सपना देखा था कि हमारे विद्यालय में एक ऐसा आयोजन किया जाए कि जहां क्षेत्र वासियो को शिक्षा के प्रति उनके अंदर उत्साह बढ़े और अपने बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। आज वह सपना पूरा हुआ है, और हमें खुशी है कि क्षेत्रवासियों को यह तोहफा दे सके।”इस मौके पर समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा अपने संबोधन में प्रेरणा स्वरूप आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी चंद्रभान वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी एवं अभिभावक समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।