ए जी हाशमी डिग्री कालेज में टैबलेट व स्मार्ट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
टैबलेट व स्मार्ट फोन पाकर 68 छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर
उतरौला(बलरामपुर) स्वामी विवेकानन्द टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण ए जी हाशमी डिग्री कालेज उतरौला में किया गया।68 छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनधि अनूप चन्द गुप्त ने टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनधि ने कहा कि सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के चल रही जिसका लाभ सभी पात्रो को मिल रहा है।स्मार्टफोन व टैबलेट का उपयोग करके छात्र नवीनतम जानकारी हासिल कर सकते है और देश की प्रगति व उन्नति में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते है।छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के विचारो को उठो,जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्रप्ति न हो को आत्मसात कर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।विशिष्ट अतिथि डॉ अब्दुल रहीम ने कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है,जीवन बना बनाया नही मिलता है बल्कि उसे बनाना पड़ता है।निरन्तर संघर्ष ही आपको सफलता देगी।सभासद नीरज गुप्त ने कहा कि योजना के अंर्तगत मिले फोन व टैबलेट का सद्पयोग कर जीवन मे सफलता हासिल कर।प्रवक्ता आरिफ अली खान ने कहा कि आधुनिक युग मे टैबलेट व स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतियोगी परिक्षाओ में मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रवक्ता अब्दुल राशिद, एस एन सिद्दीकी, नसरीन खान,फिरदौस खान,हेमलता पाण्डे व कार्यक्रम का संचालन फरीद वारिसी ने किया।