हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में यूनिट टेस्ट सेकंड का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उत्कृट छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
रेहरा बाजार,बलरामपुर।हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में सत्र 2024 – 2025 के यूनिट टेस्ट सेकंड में अपनी अपनी कक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कक्षा एल.के.जी. में अनमोल मिश्र को प्रथम व अहम्, लक्ष्मी वर्मा,शिवानी कसौधन को द्वितीय व नैना पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा यू.के.जी. में दीपक पाण्डेय व वैष्णवी कौशल को प्रथम,राशि वर्मा को द्वितीय व जानवी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा एक में गणेश वर्मा को प्रथम,अभी गुप्ता व आलोक पाण्डेय को द्वितीय व शाम्भवी मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा दो में सदफ फातिमा को प्रथम,परख सोनी को द्वितीय, अनम बानो व संध्या पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा 3 में प्रमोद वर्मा को प्रथम,अनमोल गुप्ता को द्वितीय व अमन पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा 4 में अंश पांडे को प्रथम आराध्या यादव व श्रेयांश गुप्ता को द्वितीय,आकृति वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 5 में आयुष वर्मा को प्रथम शुभम वर्मा को द्वितीय ओम गौतम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 6 में विराज गौतम को प्रथम अमन वर्मा व अंशिका वर्मा को द्वितीय व अंशिका गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा 7 में अंकित वर्मा को प्रथम रूचिका वर्मा को द्वितीय,पूरब सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा आठवीं में खुशबू वर्मा, मंदिका वर्मा व प्रज्ञा तिवारी को प्रथम ,सलोनी वर्मा को द्वितीय ,करिश्मा वर्मा व अनुष्का वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा नौ बालक वर्ग में राम लखन विश्वकर्मा व आदर्श विश्वकर्मा को प्रथम, संदीप कनौजिया को द्वितीय व कुनाल गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कक्षा नौ बालिका वर्ग में प्रतिभा वर्मा को प्रथम ,वंदना वर्मा को द्वितीय रिया द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा ग्यारहवीं में सेजल तिवारी को प्रथम, रिया सिंह व नेहा वर्मा को द्वितीय, पूर्णिमा मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रबन्धक डॉ रजत वर्मा ने बताया कि ऐसे यूनिक टेस्ट सेकंड होने से छात्र – छात्राओं के मानसिक विकास का मूल्यांकन किया जाता है और उनके कमी को पुनः दूर किया जाता है। इस मौके पर प्रभारी चंद्रभान वर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।