गन्ने की ट्रक ने बाइक को रौदा, बाइक चालक की मौत
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।कस्बा बदोसरांय चौराहे के निकट गन्ने की ट्रक ने एक बाइक को रौंदा बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने का पीछा किया ट्रक चालक बदोसरांय से आगे ट्रक को खडीकर खेतों से होता भाग गया। कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।मामला कस्बा बदोसरांय चौराहे से 100 गज दूर बदोसरांय रामनगर मार्ग पर दिन में करीब 12,30 बजे थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम देवली निवासी राधेश्याम वर्मा 58 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद अपने साले डाक्टर राम खेलावन निवासी मरकामऊ के घर आये थे वंहा बदोसरांय कुछ सामान लेने आये थे। बदोसरांय चौराहे से थोडा पहले गन्ना का खाली ट्रक नम्बर यू पी 53 ई टी 2212 से बाइक नम्बर यू० पी० 41एक्स 2049 की टक्कर में राधेश्याम वर्मा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने ट्रक का पीछा किया ट्रक ड्राइवर बदोसरांय रामनगर मार्ग पर कस्बा बदोसरांय से आगे सडक किनारे ट्रक खडी कर फरार हो गया। पुलिस ने उपरोक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने बताया है कि शव को कब्जे लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है।