Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ की गई गोष्ठी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

कानून,शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक,शरारती तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

छोटे कास्बों में भी अस्थायी अतिक्रमण को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु किया गया निर्देशित

बलरामपुर।आज दिनांक 22.02.2025 को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के साथ आगामी त्योहार के दौरान जनपद में शान्ति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बलरामपुर में की गई गोष्ठी।इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- आगामी त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, छोटे कास्बों में भी यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु अस्थायी अतिक्रमण को हटवाना व ई-रिक्शा को मुख्य चौराहे से थोड़ी दूर खड़ा करवाने, असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि, तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग,पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी व आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाले, भ्रामक व गलत संदेश,सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार,क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.