जामिया मोइनिया ग्राम मैनहा में 124 क्षात्राओ को दस्तारबन्दी में पढ़ाई पूरी करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम मैनहा में स्थित जामिया मोइनिया निसवा में रविवार को आयोजित दस्तारबंदी में पढ़ाई पूरी कर चुकी 124 छात्राओं की रिदा पोशी कर प्रमाणपत्र दिया गया। जिसमें 64 कारी, 40 आलिम व 20 मुफ्ती की छात्राएं शामिल रही। सरपरस्ती मुफ्ती अता मोहम्मद, सदारत हाजी गुलाम अली व निजामत शीबा निजामी ने किया। प्रबंधक हाजी गुलाम नबी ने कार्यक्रम पर लाइव नजर बनाए रखी। कारी साहेबा की किरत से कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके बाद जामिया मोइनिया निसवा की अनेक छात्राओं ने हुजूर की शान में नात ए पाक पेश किया। मुख्य वक्ता नूर सबा अजीजी ने मदरसा जामिया मोइनिया निसवा की इल्मी खिदमात को उजागर करते हुए फरमाया कि इस मदरसे में इल्मे जाहिर की तालीम, इल्म ए दीन और बेहतरीन तरबियत दी जाती है। दीनी तालीम के अलावा यहां अंग्रेजी हिंदी व कंप्यूटर की भी शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने सभी को शिक्षा, अमन व शांति का पैगाम दिया। मुफ्ती अता मोहम्मद ने कहा कि कुरान को याद रखने वाले लोग जहां जाएंगे, वहां ज्ञान का प्रकाश फैलाएंगे। कहा कि शिक्षा इंसान को बुलंदियों पर पहुंचा देती है। इसलिए हमें हर हाल में शिक्षा हासिल करनी चाहिए। ईमान सबसे बड़ी दौलत है। कभी भी ईमान का सौदा नहीं करना चाहिए। पाबंदी से नमाज पढ़ने के साथ ही रोजे रखने चाहिए, झूठ से दूर रहना चाहिए व किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए। हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना रोशन अली ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। सलातो सलाम के बाद रब की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क व दीन की सलामती, तरक्की, खुशहाली की दुआ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सदर हाजी मुजीबुल्लाह, हाजी यासीन कुड़िया, हाजी मोहम्मद इजहार, शाहिद हुसैन, हाजी इकरार, हाजी मोहम्मद शमशाद, इश्तियाक, हाजी रिजवान, सरताज , मोहम्मद सगीर सिद्दीकी, मोहम्मद अफरोज खान, लाल मोहम्मद खान फैजी, मौलाना असलम रज़ा समेत भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।