फर्जी दस्तावेज के सहारे बैनामा कराकर विक्रय करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज थाना उतरौला बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.02.2025 को मु0अ0सं0 0371/2024 धारा419,420,467,468,471,506 भा0दं0वि0 थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण महेश गिरी उर्फ मिथलेश गिरी उर्फ महेन्द्र गिरी पुत्र भीष्म गिरी निवासी ग्राम टेढ़वा चुहचुहिया थाना कोतवाली श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर हाल पता अहिरौली पड़री थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर,अनुपम गुप्ता पुत्र बेचन निवासी ग्राम फूलपुर राजा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर,उमाकान्त शुक्ला पुत्र कृष्णदेव शुक्ला निवासी ग्राम रतनपुर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा जमीन को कूटरचित व साजिश करके धोखा धोखा धड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर अपने पक्ष में बैनामा निष्पादित करके विवादित जमीन को तीसरे के पक्ष मे बैनामा करके रूपया हड़प कर लेने के व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण को बिरदा बनिया भारी चौराहे से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।