जालसाजी व धोखाधडी से जमीन बैनामा कराने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट ब्यूरो बलरामपुर
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा कराने व बैनामा से संबन्धित धनराशि को अन्य व्यक्ति के खाते में मंगवाकर गमन करने वाला बैंक मैनेजर इण्डियन बैंक गिरफ्तार
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जालसाजी व धोखाधडी संबन्धी पंजीकृत अभियोगों से संबन्धित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिहं थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 383/23 धारा 419/420/467/468/471/120 B भा0द0वि0 के प्रकाश में आये अभियुक्त अब्दुल वाहिद खान पुत्र अब्दुल समद खान बैंक मैनेजर इण्डियन बैंक शिवपुरा निवासी नहर बालागंज थाना को नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-383/23 धारा 419/420/467/468/471/120B भा0द0वि0 के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त द्वारा अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर षड्यन्त्र करके फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार करके वादी मुकदमा की भूमि फर्जी तरीके से बैनामा करा लेना तथा बैनामे से सम्बन्धित धनराशि को वादी के स्थान पर वादी के नाम के एक अन्य व्यक्ति के खाते में मंगवाकर धोखे से सम्पूर्ण धनराशि को निकाल ली गई, जिसके सम्बन्ध में प्रकाश में आये अभियुक्त अब्दुल वाहिद खान पुत्र अब्दुल समद खान बैंक मैनेजर इण्डियन बैंक शिवपुरा को गिरफ्तार किया गया।