रेहरा बाजार पुलिस ने अवैध खनन के 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -बलरामपुर ब्यूरो
जेसीबी मशीन,02 डंपर किया बरामद
रेहरा बाजार बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अशोक सिंह थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के नेतृत्व में 03 नफर अवैध खनन के अभियुक्तो सगीर अंसारी पुत्र आरस अंसारी निवासी विलासपुर थाना रामनगर जिला पश्चिमी चम्पारन (बेतिया विहार),मोहम्मद हुसैन पुत्र नसीबदार निवासी झंझार थाना नवीन मार्डन कटरा जिला श्रावस्ती,संदीप यादव पुत्र बेचन निवासी ग्राम पिपरा थाना उतरौला जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया गया।जिनके कब्जे से एक अदद जेसीबी, 02 अदद डम्पर बरामद किया गया।